Thu. Sep 19th, 2024

प्रगतिशील लेखक सङघ नेपाल बाँके द्वारा अङक परिर्वतन कृति का लोकार्पण

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के नेपालगञ्ज में रही प्रगतिशील लेखक सङघ नेपाल बाँके शाखा ने १२ वीं अङक परिर्वतन कृति की लोकार्पण तथा रचना वाचन कार्यक्रम श्रावण ५ गते शनिवार सम्पन्न हुआ है ।



महेन्द्र पुस्तकालय नेपालगञ्ज में आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक सङघ नेपाल बाँके शाखा के अध्यक्ष पुष्पमणि प्रधान के अध्यक्षता में, लुम्बिनी प्राविधिक विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रा.डा.कृष्ण प्रसाद घिमिरे के प्रमुख आतिथ्य में समपन्न कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि घिमिरे ने दीप प्रज्वलित करके बिधिवत कार्यक्रम की उद्घाटन किया ।

लुम्बिनी प्राविधिक विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य तथा प्रमुख अतिथि प्रा.डा.कृष्ण प्रसाद घिमिरे, सभाध्यक्ष पुष्पमणि प्रधान, अतिथियों में रहे प्रलेस केन्द्रीय सदस्य कल्पना पौडेल जिज्ञासु, प्राज्ञ सभा महानन्द ढकाल, प्रलेस केन्द्रिय अध्यक्ष पंकज श्रेष्ठ, प्रलेस पार्षद ईश्वरी प्रसाद रिजाल, प्रलेसका सल्लाहकार हरि प्रसाद तिमिल्सिना प्रलेस पार्षद मीना बराल, खजुरा प्रज्ञा प्रतिष्ठान के उपकुलपति डा इन्द्र बहादुर भण्डारी, महेन्द्र पुस्तकालय नेपालगञ्ज के अध्यक्ष बलराम यादव, भेरी साहित्य समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष इन्द्र बहादुर बस्नेत, राम चन्द्र आचार्य लगायतले परिर्वतन नामक १२ वीं कृति की संयुक्त रुप में लोकार्पण किया था ।

वह कार्यक्रम में प्रमसख अतिथि, अतिथि लगायत लोगों ने अपनी अपनी बिचार ब्यक्त किया था । इसी तरह वह कार्यक्रम में लेक प्रसाद प्याकुरेल, भरत बहादुर रानाभाट, ज्ञानोदय माध्यमिक बिद्यालय खजुरा के प्रधानाध्यापक ऋषिराम सापकोटा, जगदीश ढकाल, भेरी साहित्य समाज केन्द्रीय समिति के कोषध्यक्ष राज कुमार चौधरी, प्रलेस के सदस्य प्रकाश गिरी, कलाकार सुन्दर गुरुङ्ग, लता शर्मा, अनिता प्रधान, नमराज चन्द, कविराज रेग्मी लगायत लोगों की सक्रिय उपस्थित रही थी । प्रगतिशील लेखक सङघ नेपाल बाँके के सदस्य बिष्णु केसीद्वारा सञ्चालित कार्यक्रम में, प्रलेस की उपाध्यक्ष चरित्रा शाह ने वह कार्यक्रम में स्वागत मन्तव्य की थी । उसी कार्यक्रम में चन्दावती अधिकारी, गीता अर्याल, चरित्रा शाह, इन्दिरा गौतम, ईशवरी प्रसाद रिजाल, राम चन्द्र आचार्य लगायत लोगों ने अपनी रचनाएँ वाचन किया था ।



यह भी पढें   राजेंद्र महतो ने नई पार्टी की घोषणा

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: