Sun. Sep 8th, 2024

प्रधानमंत्री ओली से आज प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर



काठमांडू, सावन ७ – प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली से आज सांसद में सांसदों द्वारा पहली प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर कार्यक्रम की जा रही है । जिसके लिए आज दोपहर १ बजे प्रतिनिधिसभा की बैठक बुलाई गई है ।
प्रतिनिधिसभा निमयावली अनुसार उक्त कार्यक्रम तय की जा चुकी है । नियमवाली अनुसार प्रत्येक महिना प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम किए जाने का उल्लेख है । आज की प्रतिनिधिसभा की बैठक में कानून, न्याय तथा संसदीय मामिला मन्त्री अजय चौरसिया राष्ट्रीयसभा में उत्पति हुए विधायन सम्बन्धी विधेयक २०८० पर विचार करें । यह प्रस्ताव पेश करने की भी संभावित कार्यसूची है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: