प्रधानमन्त्री ओली ने बुलाई मन्त्रिपरिषद् की बैठक
काठमांडू, सावन ७ – प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने मन्त्रिपरिषद् की बैठक बुलाई है । प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रपरिषद् के कार्यालय सिंहदरबार में आज शाम ६ बजे उन्होंने बैठक बुलाई है । यह जानकारी प्रधानमन्त्री ओली के सचिवालय ने दी है । एमाले अध्यक्ष ओली के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मन्त्रिपरिषद् की यह तीसरी बैठक होने वाली है । आज की बैठक में मन्त्रालय के लिए नियमित एजेण्डाओं पर भी चर्चा की जाएगी । अभी सरकार में एमाले, कांग्रेस, जसपा और लोसपा सहभागी हैं । प्रधानमन्त्री ओली ने प्रतिनिधि सभा से रविवार को ही दो तिहाई से भी ज्यादा सांसदों द्वारा विश्वास मत प्राप्त किया है ।