गड्तौला बनी पहली महिला मुख्य सचिव
काठमांडू, सावन १० – सरकार ने मुख्य सचिव के रुप में लीलादेवी गड्तौला को नियुक्त करने का निर्णय लिया है । गड्तौला पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं ।
सरकार ने मुख्य सचिव में लीलादेवी गड्तौला को नियुक्त किया है । गुरुवार को हुई मन्त्रिपरिषद् की बैठक ने गड्तौला को मुख्य सचिव बनाया है ।
उन्हें असार ३१ गते को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी थी । अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग से विशेष अदालत में भ्रष्टाचार का मुद्दा दायर होने के बाद मुख्यसचिव डा. वैकुण्ठ अर्याल निलम्बित हुए थे ।
पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड नेतृत्व की सरकार ने उनको असार १० गते राष्ट्रीय योजना आयोग में राजपत्रांकित विशिष्ट श्रेणी के मुख्यसचिव सरह के विशेष पद सिर्जना कर उक्त पद में तबादला करने का निर्णय किया था । इसके बाद ही प्रधानमन्त्री कार्यालय में कानून मामिला देखने को सचिव गड्तौला को निमित्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी पाई थी । गड्तौला पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं ।