Thu. Sep 19th, 2024

मीडिया स्नेह मिलन रिफ्रेशमेंट कार्यक्रम नेपालगन्ज

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के नेपालगञ्ज में मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरणःमीडिया की भूमिका विषयक मीडिया  स्नेह मिलन रिफ्रेशमेंट कार्यक्रम नेपालगञ्ज में सम्पन्न हुआ ।



ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र, नेपाल, क्षेत्रीय कार्यालय, नेपालगन्ज के द्वारा संस्था के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दुर्गा दिदी के अध्यक्षता, नेपाल पत्रकार महासंघ, लुम्बिनी  प्रदेश के उपाध्यक्ष शुक्रऋषि  चौलागाई के प्रमुख आतिथ्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था । प्रमुख अतिथि बिबिष्ट अतिथियों ने पानस में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन किया था ।

वह कार्यक्रम में नेपाल पत्रकार महासंघ, बाँके जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष संगीन शर्मा, नेपाल पत्रकार महासंघ, लम्बिनी प्रदेश सचिव जयसिंह के.सी. नेपाल पत्रकार महासंघ, लम्बिनी प्रदेश सदस्य मोहम्मद आारीफ अन्सारी, सरला सुवेदी, वरिष्ठ पत्रकार नीरज गौतम, नेपालगञ्ज दैकि के प्रधान सम्पादक झलक गैरे के विशिष्ट आातिथ्यता रही थी, नेपाल प्रेस युनियन बाँके के अध्यक्ष प्रियास्मृति ढकाल, राष्ट्रीय समाचार समिति के प्रमुख युवराज पाण्डे, नेपाल  पत्रकार महासंघ बाँके जिला के कोषाध्यक्ष बिनोद पौडेल, थारु पत्रकार संघ के अध्यक्ष भगतराम चौधरी, कोहलपुर नेपाल टेलिभिजन प्रसारण केन्द्र के प्रमुख विजय कुमार वर्मा, एडिटर शरण कर्माचार्य  के साथ प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक, सोसल मिडिया के अन्य एडिटर, रिपोर्टर लोगों की सक्रिय उपस्थित में सम्पन्न हुआ था ।   

     वह कार्यक्रम में संस्था के प्रति अपनी अवधारणा, आध्यात्मिकता के विषय पर अलग अलग विचार, सुझाव संकलन किया गया था । कार्यक्रम में वर्तमान जो आर्टिफिसियल इन्टेलिजन्स तक पहुँच चुकी है अब उसे भी निर्देशित करने वाली स्पिरिचुअल इंटेलिजेंस के बारे में खोज, आध्यात्मिकता से जीवन को संयमित व सरल बनाने, संस्थाद्वारा  महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किया गया विशेष योगदान, भूमिका, संस्थाद्वारा समाज में किया हुआ महत्वपूर्ण सकारात्मक कार्य , मोटिवेशनल कार्यक्रम व सम्पर्क, नियमित अभ्यास से अनेकों के जीवन में आए परिवर्तन, अलग अलग सुझाव मीडियाकर्मियों नें रखा था । 

यह भी पढें   अनिल रेग्मी गरिमा बिकास बैंक लिमिटेड के नायब प्रमुख कार्यकारी अधिकृत  नियुक्त

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र, नेपाल, क्षेत्रीय कार्यालय, नेपालगन्ज के कुमारी सहारा और कुमारी वैष्णवी ने वह कार्यक्रम में नृत्य और ब्रम्ह कुमार अर्जुन भाई ने आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किया था, साथ ही ब्रह्माकुमार कृष्ण बहादुर रानाभाट ने वह कार्यक्रम में स्वागत मन्तव्य किया  साथ ही पत्रकार से सम्बन्धित कविता वाचन किया  था । ब्रह्माकुमारी मुना बहन नें कार्यक्रम संचालन की थी ।



यह भी पढें   हमारे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को बचाने में मौलिक पर्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही है – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: