त्योहार को लक्षित कर चिनी आयात के लिए अनुमति
काठमांडू, २७ जुलाई । पर्व–त्योहार को लक्षित करते सरकार ने चिनी आयात के लिए अनुमति दी है । कच्चा पदार्थ के रुप में प्रयोग के लिए १० उद्योगी को १९ हजार मेट्रिक टन चिनी आयात के लिए अनुमति प्राप्त हुआ है । स्वदेशी उत्पादन कम होने के कारण पिछली बार पर्व–त्यौहारों में नेपाल बाजार में चिनी का अभाव होता आया है । इसी समस्या को मध्यनजर करते हुए सरकार ने चिनी आयात के लिए अनुमति दी है ।
उद्योग विभाग के सूचना अधिकारी तथा निर्देशक अर्जुन सेन ओली ने कहा है कि भारत से चिनी आयात के लिए १० उद्योगी को स्वीकृत प्रदान की गई है । आयातित चिनी औद्योगिक कच्चा पदार्थ (जैसे की बिस्कुट, चकलेट, डेरी प्रोडक्ट) में प्रयोग करना होगा । एग्रो थाई फुड्स, गुडलाइफ बेभरेज, एशियन बिस्कुट एन्ड कन्फेक्सनरी, क्वालिटी फुड नेपाल, क्वालिटी फुड स्न्याक्स इन्डस्ट्रिज प्रालि, क्वालिटी कन्फेक्सरी प्रालि, क्वालिटी डाइट एन्ड फुड प्रोडक्सन प्रालि, शिवम् डेरी एन्ड फुड इन्ड्रस्ट्रिज प्रालि, केआर भेन्चर्स और सुजल फुड्स को चिनी आयात के लिए अनुमती दी गई है । उल्लेखित १० कम्पनी की ओर से दशहरा ओर शुभ दीपावली से पहले ही १९ हजार मेट्रिक टन चिनी लाया जाएगा ।