सोना के मूल्य में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी
काठमाडू, सावन १३ – स्थानीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है ।
नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ के अनुसार रविवार को छापावाला सोना प्रतितोला एक हजार रुपये से बढ़कर एक लाख ४५ हजार ७०० रुपये हो गई । गत शुक्रवार छापावाला सोना प्रतितोला एक लाख ४४ हजार ७०० रुपये हो गई थी ।
आज तेजाबी सोना प्रतितोला एक लाख ४५ हजार रुपया हो जाने की महासंघ ने जानकारी दी है ।
चाँदी का मूल्य प्रतितोला १० रुपये से बढ़कर एक हजार ७४० रुपया हो गया है । शुक्रवार चाँदी एक हजार ७३० रुपया होने की महासंघ ने जानकारी दी है ।