नेपालगञ्ज में भेरी अस्पताल का १ सौ ३४ वाँ वार्षिकोत्सव
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला की नेपालगञ्ज में भेरी अस्पताल की १ सौ ३४ वीं वार्षिकोत्सव श्रावण १२ गते एक के बीच कार्यक्रम उत्सव मनाया गया है ।
यह भेरी अस्पताल में पश्चिम कर्णाली तक से विमारियों ने उपचार कराने के लिये आते रहते हैं ।
भेरी अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र शाह के अध्यक्षता में, प्रतिनिधि सभा सांसद किशोरसिंह राठौर के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था । वार्षिकोत्सव समारोह में लुम्बिनी प्रदेश के मन्त्री बादशाह कुर्मी, लुम्बिनी प्रदेश के साँसद रत्न खत्री, काँग्रेस बाँके के उप–सभापति गोपाल प्रसाद अधिकारी लगायत लोगों ने अपनी अपनी शुभकामना मन्तब्य व्यक्त किया था ।
प्रमुख अतिथि द किशोरसिंह रराठौ ने सभी मिलकर भेरी अस्पताल की विकास करने के लिये बताया । नेपाली काँग्रेस के नेता समेत रहे साँसद किशोर सिंह राठौर ने अपनी जिम्मेवारी और कर्तव्य को प्रमुख स्थान में रख सके तो अस्पताल मात्र नही देश की ही विकास होगी बताया । भेरी अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र शाह ने भारत की लखनउ, दिल्ली की अस्पताल जैसी सेवा देने के लिये प्रयासरत रहें हैं बताया । भेरी अस्पताल के प्रमुख मेडिकल सुपरिटेन्डेण्ट डा. प्रकाश थापा ने अस्पताल दे रही सेवा की बारे में जानकारी कराया था । अस्पताल वार्षिकोत्सव में प्रमुख जिला अधिकारी खगेन्द्र प्रसाद रिजाल, विभिन्न राजनिति दल के पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि,कर्मचारी लगायत लोगों की उपस्थिति रही थी । उसी अवसर पर सांगीतिक प्रस्तुती की साथ साथ उत्कृष्ट कर्मचारी, कर्मचारियों के वीच में खेलाया गया विभिन्न प्रकार की खेल के विजेताओं को पुरस्कृत समेत किया गया था । भेरी अस्पताल ने अपनी बार्षिकोत्सव हरेक वर्ष श्रावण १२ गते को मनाते आ रही है ।