चीन से नेपाल के रास्ते भारत में ई–सिगरेट की तस्करी, नोएडा में भारतीय गिरफ्तार
काठमांडू, सावन १५ –
चीन में बनी ई–सिगरेट सप्लाई करने वाले दो तस्करों को कोतवाली सेक्टर–३९ व सेक्टर–४९ पुलिस ने अलग–अलग गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान उत्तराखंड निवासी रियाज अहमद और बरौला निवासी रंजीत के रूप में हुई है। दोनों के पास से बरामद ई–सिगरेट की कीमत ज्ञण् लाख रुपये से अधिक है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और बुलेट बरामद हुई है। नोएडा पुलिस गिरोह के नेटवर्क का पता लगा रही है।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र के मुताबिक कोतवाली सेक्टर–घढ पुलिस को सेक्टर–घठ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार में चीन में बनी करीब आठ लाख कीमत की ई–सिगरेट बरामद हुई है। पुलिस ने कार चालक तस्कर रियाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोतवाली सेक्टर–द्धढ पुलिस ने वोडा महादेव मंदिर के पास से बरौला निवासी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। उसके करीब दो लाख रुपये कीमत की ई सिगरेट व अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर रंजीत मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है। रंजीत बुलेट से ई–सिगरेट की आपूर्ति करता था।
पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि सामान्य तौर पर एक ई सिगरेट की कीमत करीब चार से पांच हजार रुपये है। मांग अधिक होने के कारण प्रतिबंधित ई–सिगरेट की कीमत कई गुना बढ़ जाती है। ई सिगरेट पीजी, कॉलेज और अन्य स्थानों पर ऑन डिमांड सप्लाई की जाती थी। दोनों तस्कर नोएडा के अलग अलग इलाकों में ई सिगरेट सप्लाई करने लिए पहुंचे थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ई–सिगरेट चीन व खाड़ी देशों के रास्ते नेपाल लाई जाती है । नेपाल से पीलीभीत के रास्ते इसे दिल्ली–एनसीआर तक पहुंचाया जाता है। पीलीभीत के आसपास भी गिरोह के तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस इस तस्कर गिरोह के नोएडा–दिल्ली में सक्रिय एजेंट के बारे में पता लगा रही है।