Fri. Sep 13th, 2024

नवनियुक्त  तीनों प्रदेश प्रमुख आज शपथ लेंगे



काठमांडू, सावन १७ – नवनियुक्त तीन प्रदेश प्रमुख आज पद तथा गोपनीयता की शपथ लेंगे । शपथ कार्यक्रम राष्ट्रपति निवास शीतल निवास में शाम पाँच बजे किया जा रहा है । राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने बुधवार को संविधान की धारा १६३ की उपधारा २ अनुसार बागमती प्रदेश में दीपकप्रसाद देवकोटा, लुम्बिनी प्रदेश में कृष्णबहादुर घर्तीमगर और कर्णाली प्रदेश प्रमुख में यज्ञराज जोशी को नियुक्त किया है ।
सोमवार को हुई मन्त्रिपरिषद् की बैठक से इन तीनों को प्रदेश प्रमुख में नियुक्ति के लिए सिफारिस करने का निर्णय किया गया था ।
बागमती के प्रदेश प्रमुख यादव चन्द्र शर्मा, लुम्बिनी के प्रदेश प्रमुख अमिक शेरचन और कर्णाली के प्रदेश प्रमुख तिलक परियार को पदमुक्त करने के बाद इन तीनों को नया प्रदेश प्रमुख नियुक्त किया गया है ।
प्रदेश प्रमुख से पदमुक्त हुए शर्मा एकीकृत समाजवादी, शेरचन और परियार नेकपा माओवादी केन्द्र निकट हैं । उन तीनों को प्रचण्ड नेतृत्व की सरकार ने नियुक्त किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: