सरकारी निवास बालुवाटार में पार्टी की बैठक नहीं रखेंगे– प्रधानमंत्री ओली
काठमांडू, सावन १७ – नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष समेत रहे प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि सरकारी निवास बालुवाटार में पार्टी की बैठक नहीं रखेंगे । इससे पहले कार्यकाल में पार्टी की बैठक बालुवाटार में ही केन्द्रीत करने को लेकर उनकी बहुत आलोचना की गई थी । नेकपा काल में पार्टी की सचिवालय,स्थायी कमिटी की ही नहीं वरन केन्द्रीय कमिटी की भी बैठक बालुवाटार में ही की जाती थी ।
प्रधानमन्त्री ओली ने बताया है कि इस बार सामाजिक सञ्जाल द्वारा आए सुझाव को ध्यान में रखकर तथा स्वास्थ्य अवस्था साथ देने तक सरकारी निवास बालुवाटार में पार्टी की बैठक नहीं रखेंगे ।
इसलिए गुरुवार को सचिवालय की बैठक सिंहदरबार के ही पास होटल बसेरा में की जाएगी । यह जानकारी प्रधानमन्त्री ओली के सचिवालय ने दी है । ललितपुर स्थित च्यासल में रहे पार्टी मुख्यालय में बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद आज की बैठक बसेरा में की जा रही है ।
प्रधानमन्त्री ओली ने सामाजिक सञ्जाल के द्वारा यह संदेश दिया है कि – जनता ने सामाजिक सञ्जाल से यह सुझाव दिया जिसे मैंने स्वीकार किया है । उन्होंने लिखा है कि मेरी स्वास्थ्य अवस्था जब तक साथ देगी सरकारी निवास बालुवाटार में पार्टी की बैठक नहीं रखेंगे । प्रधानमन्त्री ओली ने सामाजिक सञ्जाल में कहा है कि ‘आज हमारी पार्टी सचिवालय की बैठक है । ललितपुर स्थित च्यासल में रहे पार्टी मुख्यालय में बाढ़ का पानी घुस गया है । इसलिए इस बार हमने कहीं और बैठक करने की योजना बनाई है । आप सभी इसी तरह से सुझाव सलाह देते रहें ।