Tue. Sep 10th, 2024

काठमांडू में (राप्रपा) के जिला सभापतियों की बैठक



काठमांडू, सावन १७ – राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) काठमांडू में जिला सभापतियों की बैठक बुलाई है । अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन ने इस बैठक का उद्घाटन किया है । उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष लिङ्देन, पूर्वअध्यक्ष पशुपतिशमशेर जबरा, निर्देशन समिति अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र लोहनी ने अपनी बातों को रखा है ।
सचिवालय प्रमुख महामन्त्री राजेन्द्र गुरूङ ने बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्षों का स्वागत किया है । कार्यक्रम में बोलते हुए राप्रपा के नेताओं ने कहा कि राप्रपा को अग्रणी शक्ति बनाया जा सकता है ।
प्रवक्ता मोहन श्रेष्ठ ने बैठक में कहा कि ‘ बैठक में हम राप्रपा बनेगा, बनाया जा सकता है और हमारे ही जीवनकाल में राप्रपा को देश की अग्रणी शक्ति बनाए जाने का सङ्कल्प लें ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: