भारत-नेपाल सीमा पर दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी की 22वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को दो चीन के नागरिकों समेत एक नेपाली नागरिक को पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार चीनी नागरिकों के पास नेपाल से भारत प्रवेश के वैध कागजात नहीं मिले हैं। चीन की भाषाई समझ की दिक्कत के कारण एसएसबी, आव्रजन व पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी हैं।
पकड़े गए चीनी नागरिकों के पास नेपाल सरकार द्वारा जारी कामगार परिचय पत्र मिलने की बात सामने आ रही है। लेकिन जांच एजेंसियां अभी मामले में पूरी बात जांच पूरी होने के बाद उजागर करने की बात कह रहीं हैं .
प्रारंभिक पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक चीनी नागरिक पड़ोसी देश नेपाल में लंबे समय से रह रहे थे। वह चीन के सहयोग से नेपाल में हो रहे निर्माण कार्यों से जुड़े हैं। सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक व नेपाली नागरिक से पूछताछ की जा रही है।