Mon. Oct 14th, 2024

सहकारी समिति असोज ४ गते को प्रतिवेदन सौंपेगी



काठमांडू, भादव २४ – सहकारी संस्थाओं के रकम दुरुपयोग सम्बन्ध में जांच के लिए गठित संसदीय विशेष समिति असोज ४ गते प्रतिनिधिसभा में प्रतिवेदन सौंपने की तैयारी में है । असोज ६ गते तक समिति की कार्यावधि है । कार्यावधि से पहले ही संसद अधिवेशन अंत होने पर समिति सभामुख देवराज घिमिरे को प्रतिवेदन सौंप देगी । बिजनेस नहीं होने के कारण से भादव २६ गते के बाद संसद् अधिवेशन के खत्म होने की भी संभावना है ।
समिति के एक सदस्य ने कहा कि ‘संसद् अधिवेशन जारी रहने के समय में ही प्रतिवेदन पेश करने का काम हो चुका है और असोज ४ गते प्रतिवेदन सौंपने की हमारी तैयारी है । सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में पूर्वगृहमन्त्री रवि लामिछाने को भी दोषी पाया गया है । लेकिन इस बारे में समिति के सदस्यों बीच निर्णय नहीं हो पाया है । ‘प्रमाण बिना दोषी होने का ओरोप लगाने पर लामिछाने अदालत जा सकते हैं । सदस्य ने कहा कि प्रमाण के आधार पर मात्र दोषी तो करार नहीं दिया जा सकता है न ।
भादव ७ गते समिति ने लामिछाने से नौ घण्टें तक बयान लिया था ।
जेठ १५ में प्रतिनिधिसभा ने सहकारी संस्था के रकम दुरूपयोग सम्बन्ध में जाँच के लिए सात सदस्यीय संसदीय विशेष समिति का गठन किया गया था । वैसे शुरु में कहा गया था कि तीन महीने में ही प्रतिवेदन सौंपी जाए ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: