Fri. Oct 4th, 2024

विराटनगर में 19 सितंबर को होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय जितिया महोत्सव की तैयारी जोर शोर से ….


माला मिश्रा /वरुण मिश्रा  । अप्पन विरागढ़ परोपकार समाज के बैनर तले आगामी 19 सितंबर आशिन 3 गते गुरुवार को 11 बजे से बिराटनगर में होने जा रहे अंतरास्ट्रीय जितिया महोत्सव 2081 की तैयारी जोर शोर से चल रही है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेपाल की प्रथम महिला राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी होंगी । कार्यक्रम में मिथिला संस्कृति को दर्शाने के लिए विभिन्न संगठन के द्वारा विभिन्न भेष में झाकी सहित मिथिला पेंटिंग , चित्रकला का प्रदर्शनी लगाई जाएगी । इस मौके पर चर्चित कलाकारों द्वारा  गीत , नाटक ,  नृत्य का भी प्रस्तुति दी जाएगी । इस बार फोटो प्रतियोगित का भी आयोजन किया गया है ।  प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान में रहे को नगद राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा ।मिथिलांचल का लोक आस्था का पर्व के बारे में वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा । कार्यक्रम में कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्कमत कुमार कार्की सहित भारतीय क्षेत्र से कुर्साकाटा से समाजसेवी त्रिलोक नाथ झा , राष्ट्रीय परशुराम परिषद का अध्यक्ष अजय झा सहित दोनो देश के कई चर्चित लोग मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम स्थल विराटनगर के महेंद्र मोरंग कैम्पस प्रांगण में होगा । आयोजक संस्था की अध्यक्ष बसुधरा झा ने बताया कि जितिया पर्व को राष्ट्रीय पर्व का मान्यता मिले इसके लिए लगातार सक्रिय रूप से काम कर रही हुं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: