उप–सभामुख राना की गलती ऐसी नहीं है कि उन्हें पद से हटाया जाएः प्रचण्ड
काठमांडू, १४ सितम्बर । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि उप–सभामुख इन्दिरा राना की गलती ऐसी नहीं है, जिसके कारण उन्हें पद से हटाया जाए । आज शनिबार विराटनगर स्थित विमानस्थल में पत्रकारों से बातचित करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने यह भी कहा है कि उपसभामुख राना के ऊपर कारवाही के लिए सत्ताधारी दल नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले ने जो काम किया है, उनको इससे व्याक होना पड़ेगा । उन्होंने कहा– ‘उपसभामुख राना एक इमानदार, जनजाति महिला और बच्चों के लिए एक ख्यातिप्राप्त महिला हैं । अनजान में उन्होंने एक टेक्निकल्ली गलती की, जिसके चलते उनको पद से ही हटाया जाए, ऐसी गलती हम लोगों ने नहीं होना चाहिए । मुझे विश्वास है कि कांग्रेस–एमाले भी अपनी निर्णय से पीछे हटेगें ।’
स्मरणीय है, उपसभामुख राना ने अमेरिका जाने की तैयारी में रहे ५ व्यक्तियों की अन्तवार्ता सहज बनाने के लिए आग्रह करते हुए नेपाल स्थित अमेरिकी राजदूतावास को एक पत्र लिखा था । यही कारण सत्ताधारी दल नेपाली कांग्रेस और एमाले का कहना है कि उनको पद से इस्तिफा देना चाहिए । यहां तक कि उनके विरुद्ध अविश्वासका प्र्रस्ताव पेश करने की तैयारियां भी हो रही है ।