सामुदायिक रेडियो प्रसारक संघ नेपाल के अध्यक्ष बने अर्जुन गिरी
काठमांडू, भादव ३० – सामुदायिक रेडियो प्रसारक संघ नेपाल (अकोराब) के अध्यक्ष में पुनः अर्जुन गिरी निर्वाचित हुए हैं । ललितपुर में जारी संघ के १८वें साधारणसभा तथा आठवें अधिवेशन से गिरी दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।
अधिवेशन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द देवकोटा, दलित उपाध्यक्ष गोपाल बराइली, मधेशी उपाध्यक्ष नवीन नरसिंह नेपाली, महासचिव बन्दना दनुवार, सचिव भक्त स्याङ्तान, लेखा समिति संयोजक में सङ्गीत बस्याल और सदचार समिति में टीकाजंग थापा निर्विरोध निर्वाचित हुए है । यह जानकारी निर्वाचन समिति के सदस्य श्रीधर न्यौपाने ने दी है ।
कोशी प्रदेश अध्यक्ष टेकबहादुर खड्का, गण्डकी प्रदेश अध्यक्ष ओमकार आचार्य, लुम्बिनी प्रदेश अध्यक्ष नवीन केसी और कर्णाली प्रदेश अध्यक्ष में प्रतीक इच्छुक शर्मा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । इसके साथ ही महिला उपाध्यक्ष पद के लिए मिना गुरुङ और खेमकुमारी पोखरेल, आदिवासी उपाध्यक्ष पद में मिलन गाहा और पुष्पा चौधरी और कोषाध्यक्ष में तुला अधिकारी रामनारायण सुवेदी बीच प्रतिस्पर्धा होगी ।इसी तरह कुछ प्रदेश समिति के संयोजक, सदस्य और समिति के सदस्य में कुछ निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । बाकी का रविवार ३ बजे तक निर्वाचन समाप्त हो जाने की तैयारी हो चुकी है ।