Wed. Oct 16th, 2024



काठमांडू, भादव ३० – आज (रविवार) भाद्र शुक्ल द्वादशी । आज से काठमांडू उपत्यका में इन्द्रजात्रा पर्व शुरु हो रहा है । यह काठमांडू उपत्यका का मुख्य पर्व है । इस पर्व में बारिश के देवता इन्द्र की पूजा की जाती है । इस पर्व को नेवार समुदाय में येँया पुन्हि भी कहा जाता है ।
हनुमानढ़ोका से शुरु होने वाली यह यात्रा विविध नाचगान, रथयात्रा और देवी देवता की पूजार्चना के साथ आठ दिन तक मनाई जाएगी । इन्द्रजात्रा को इन्द्रध्वजा की पूजा अर्चना कर शक्ति प्राप्त कर प्रदर्शन करने के पर्व के रुप में भी लिया जाता है ।
काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, धुलिखेल और दोलखा आदि स्थान में बहुत ही धुमधाम के साथ इन्द्रजात्रा मनाने का प्रचलन है । असोज १ गते मंगलवार इन्द्रजात्रा का मुख्य दिन है । उक्त दिन राष्ट्रप्रमुख गणेश, भैरव और कुमारी के दर्शन करने की परम्परा है । सरकार ने उक्त दिन काठमांडू उपत्यका में सार्वजनिक छुट्टी देने की घोषणा की है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: