जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य के नव नियुक्त पदाधिकारी पहुंचे कार्यालय
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर
जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी,बरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह , उपाध्यक्ष लक्ष्मण साह, महिला उपाध्यक्ष रिंकू साह, महासचिव फूलदेव पंडित, सचिव राकेश बिक्रम साह सहित एसोसिएट सदस्य तथा अन्य सदस्य बुधवार को जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ कार्यालय में अपने कक्ष में पहुंचे।इस अवसर पर जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के कर्मचारियों ने स्वागत किया।इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि अपने कार्यकाल में हमेशा व्यवसायी के हक हित के लिए काम किया जाएगा। जयनगर से जनकपुरधाम तक कार्गो रेल का संचालन, घरेलू तथा कुटीर उद्योग के लिए सरकार से मांग, दशहरा बाजार सुचारू तथा नियमित संचालन सहित कई बातों का जिक्र किया।