संसदीय सुनवाई समिति ने किया आह्वान… लम्साल और यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं
काठमांडू, असोज ४ – संसदीय सुनवाई समिति ने बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया दोनों देश के लिए प्रस्तावित राजदूत के विरुद्ध सार्वजनिक रुप से शिकायत दर्ज करने का आह्वान किया है ।
समिति ने आज ही यह सूचना जारी करते हुए आह्वान किया है कि बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के लिए सरकार द्वारा जो दो नाम सिफारिश हुई है इन दोनों प्रस्तावित नाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं । सरकार ने सेवा लम्साल को बेल्जियम और चित्रलेखा यादव का नाम ऑस्ट्रेलिया के राजदूत के लिए सिफारिस की है ।
सुनवाई समिति ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि ‘उक्त पद के लिए यदि किसी को लगता है कि दोनों व्यक्ति उपयुक्त नहीं हैं तो मर्यादित भाषा में स्पष्ट आधार एवं सबूत प्रमाण सहित शिकायत दर्ज कर सकते हैं । सूचना प्रकाशित होने के १० दिन के भीतर समिति के सचिवालय में या किसी भी जिला प्रशासन कार्यालय द्वारा सूचना या शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।
राजदूत के लिए सिफारिस हुई लम्साल पराष्ट्र मन्त्रालय की सचिव हैं तो यादव पूर्वउपसभामुख एवं नेपाली कांग्रेस की नेतृ हैं ।