६ साहित्यकारों को मिला ‘साहित्य साधना सम्मान’
काठमांडू, असोज ६ – शमी साहित्य प्रतिष्ठान ने ६ साहित्यकारों को ‘साहित्य साधना सम्मान’ से सम्मानित किया है ।
शनिवार आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि संघीय संसद् के सभामुख देवराज घिमिरे द्वारा साहित्यकारों कृष्ण गौतम और राप्रउ पोखरेल को (२०७८), ज्ञान उदास और रामबाबु घिमिरे को (२०७९) तथा प्रेमविनोद नन्दन और कृष्णप्रसाद दाहाल को (२०८०) साल का साहित्य साधना सम्मान प्रदान किया गया । साहित्यकारों को सम्मान के साथ ही ५० हजार १०१ रुपया नगद राशि भी प्रदान की गई ।
प्रमुख अतिथि घिमिरे ने प्रतिष्ठान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये सभी साहित्कार बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं रहे है लेकिन प्रतिष्ठान ने इन्हें तलाश कर सम्मानित किया यह बहुत बड़ी बात है । इसी अवसर पर गंगाप्रसाद उप्रेती के नये संस्मरण संग्रह ‘बन्दी जीवनका अत्यासलाग्दा कथाहरू’ का भी लोकार्पण किया गया ।