जिला पुलिस कार्यालय धनुषा के हिरासत से नौ लोग फरार
काठमांडू, असोज ७ – सोमवार की सुबह साढेÞ ३ से ४ बजे के बीच पुरुष जेल कक्ष के भेन्टिलेशन को तोड़कर ९ लोग फरार हो गए हैं । यह जानकारी जिला पुलिस कार्यालय धनुषा के प्रवक्ता डीएसपी रञ्जन अवा ने जानकारी दी ।
‘फरार नौ लोगों में सत्यम झा नाम के व्यक्ति को कुछ देर पहले ही जनकपुरको जनकचोक से गिरफ्तार कर लिया गया है । बाकी फरार लोगों की तलाश की जा रही है ।
फरार ९ व्यक्तियों को लागूऔषध तथा अभद्र व्यवहार के अन्तर्गत गिरफ्तार कयिा गया था । फरार होने वालों में लागू औषध मुद्दा के रञ्जित मण्डल, रोशनकुमार मण्डल, अभास्कर कुमार यादव, विशाल मुखिया और अमितकुमार है । इसी तरह अभद्र व्यवहार में गिरफ्तार हुए बिक्की कार्की, मनिष मण्डल और सुमित मेस्तर भी फरार है । ड्युटी में तैनात एक पुलिस ने बताए कि ‘हिरासत कक्ष की खिड़की में लोहे के डण्डें को तोड़कर वे लोग भागे हैं ।