छविलाल जोशी समय विस्तार के लिए आज जिला अदालत में उपस्थित होंगे
काठमांडू, असोज ७ – गोर्खा मीडिया नेटवर्क के तत्कालीन संचालक समिति के सदस्य छविलाल जोशी को आज अदालत ले जाया जा रहा है । रविवार काठमांडू के शंखमूल से गिरफ्तार किए गए जोशी को रात ही बुद्ध एयर से पोखरा ले जया गया था ।
जोशी को सोमवार समय विस्तार के लिए जिला अदालत में उपस्थित किया जा रहा है । ये जानकारी जिला पुलिस कार्यालय कास्की ने दी है ।
‘कार्यालय समय के बाद, आवश्यक प्रक्रिया समाप्त करने के बाद ही समय विस्तार के लिए अदालत में पेश होंगे ।
कास्की पुलिस ने यह भी बताया कि एक गोप्य सूचना के तहत हमें पता चला कि वो भागकर विदेश जाने वाले थे । इस गोप्य सूचना के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है । उन्हें सूर्यदर्शन सहकारी के बचत रकम के गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
गृहमन्त्री रमेश लेखक ने रविवार को पुलिस प्रधान कार्यालय को संसदीय छानबीन समिति के प्रतिवेदन कार्यान्वयन करने का निर्देशन दिया था । उक्त निर्देशन के कुछ ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।