एकीकृत समाजवादी पार्टी संगठन की संरचना तथा नेता की जिम्मेदारियों में करेगी बदलाव
काठमांडू, असोज ७ – नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी(एकीकृत समाजवादी) पार्टी संगठन की संरचना और नेताओं की जिम्मेदारी में बदलाव करने जा रही है । पार्टी ने विभाग आयोग आदि संरचना को पूर्णता देने, जनवर्गीय संगठन के इन्चार्ज तथा भौगोलिक इन्चार्ज में बदलाव करने की तैयारी कर ली है । हाल ही में सम्पन्न पार्टी के १०वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के क्रम में सभी कमिटी का विघटन किया गया था ।
महाधिवेशन ने तत्कालीन पोलिटब्यूरो कमिटी को केन्द्रीय कमिटी में मनोनित किया था । केन्द्रीय १८ पदाधिकारी सहित एक सौ पाँच पोलिटब्यूरो सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया से चुने गए थे । सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों को स्थायी कमिटी में ले जाने की व्यवस्था है । अभी केन्द्रीय सचिवालय का गठन होना बाकी है ।
सचिव सोमप्रसाद पाण्डेय ने जानकारी दी कि नेताओं की जिम्मेदारी तथा कार्यविभाजन तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष माधव नेपाल के नेतृत्व में एक कार्यदल गठन किया गया था । यही कार्यदल नेताओं के योगदान और सक्षमता के आधार में कार्यविभाजन करेगी और सम्बन्धित जिम्मेदारी में परिचालन भी करेगी । उन्होंने यह भी बताया कि कार्यदल विभागीय नेतृत्व से लेकर जिला इन्चार्ज तक तय करेगी । नेताओं के कार्य विभाजन के बाद देशभर में संगठन सुदृढ़ीकरण का कार्यक्रम तथा बैठक, प्रशिक्षण सञ्चालन किए जाएंगे ।