समय सीमा पार कर चुके विद्यार्थी मौका परीक्षा देंगे
काठमांडू, असोज ८ – समय सीमा पार कर चुके त्रिभुवन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इसबार परीक्षा देने का असवसर मिलेगा ।
त्रिवि परीक्षा सुधार समिति के अध्यक्ष एवम् शिक्षाध्यक्ष प्राध्यापक डा. खड्ग केसी कीे अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक ने वार्षीक प्रणाली अन्तर्गत २०५८ के आगे और सेमेष्टर प्रणाली अन्तर्गत २०६९ के आगे के विद्यार्थी मौका परीक्षा दे सकते हैं यह निर्णय किया है । उक्त निर्णय की सूचना आज (मंगलवार) सार्वजनिक की गई है ।
सूचना में उल्लेख किया गया है कि मौका परीक्षा में त्रिवि अन्तर्गत के मानविकी तथा समाजशास्त्र, शिक्षा, व्यवस्थापन, कानून संकाय और विज्ञान तथा प्रविधि अध्ययन संस्थान अन्तर्गत के विद्यार्थी सहभागी हो सकते हैं । बैठक ने त्रिवि से सञ्चालन होने वाले किसी भी परीक्षा में एआई का प्रयोग किया गया तो ऐसे में विद्यार्थी की परीक्षा रद्द करने का भी निर्णय लिया गया है ।