इजराइल /फिलिस्तीन के बीच समस्या का समाधान ‘दो राज्य समाधान’ हो सकता है : विदेशमंत्री राणा
विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने कहा है कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच समस्या का समाधान ‘दो राज्य समाधान’ के जरिए होना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा के दौरान न्यूयॉर्क में आयोजित गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री राणा ने कहा, ”इजरायल-फिलिस्तीन समस्या का समाधान दो-राज्य बनाकर के माध्यम से होना चाहिए।”
1947 में राष्ट्र संघ ने एक प्रस्ताव रखा कि दोनों देशों के बीच समस्या का समाधान दो-राज्य समाधान के माध्यम से होना चाहिए। लेकिन अभी तक इस प्रस्ताव पर अमल नहीं हो सका है.
नेपाल भी लंबे समय से यह मुद्दा उठाता रहा है कि इजरायल और फिलिस्तीन को दो देशों के रूप में शांति से रहना चाहिए। उक्त मंत्रिस्तरीय बैठक में मंत्री राणा ने कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तत्काल युद्धविराम होना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमास द्वारा बंदी बनाए गए नेपाली युवक बिपिन जोशी समेत अन्य कैदियों को रिहा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना चाहिए. विश्व की चुनौतियों को संबोधित करते हुए राणा ने बहुपक्षवाद, एकजुटता और संयुक्त कार्य पर जोर दिया।