स्वदेश लौटने की तैयारी में प्रधानमंत्री ओली
काठमांडू, असोज १३ – संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासभा में भाग लेने के लिए प्रधानमन्त्री केपी शर्मा अभी अमेरिका में हैं । देश में इस विपद की अवस्था को देखते हुए प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि वो स्वदेश लौटने की तैयारी में हैं ।
उन्होंने असोज ४ गते अमेरिका के लिए किया था और १४ गते को वो स्वदेश लौटने वाले थे ।
बाढ़ और भूस्खलन के इस विपत्ती के इस समय में दुःख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने फेसबुक पर लिखा है कि– ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासभा में सभी कार्यक्रम को समाप्त कर अब देश वापस लौटने की तैयारी में हैं । उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस विपति के समय में सभी मिलकर उद्धार कार्य में सहयोग करें ।
राष्ट्रसंघ के महासभा को प्रधानमंत्री ओली असोज १० गते को सम्बोधन किया था । इससे पहले और बाद में भी उन्होंने विभिन्न सेसन में हुए चर्चा में भी भाग लिया तथा साइडलाइन सभी से मुलाकात भी की ।
अविरल बारिश के साथ ही शुक्रवार और शनिवार आए बाढ़, भूस्खलन तथा डुबान से देशभर में १०० लोगों की मृत्यु हुई है । काठमांडू उपत्यका में ४८ लोगों की मृत्यु हुई है । विपद के समय में कुछ स्थानों में उद्धार में काम प्रभावकारी नहीं हो रहा है । इस कारण सरकार की आलोचना की जा रही है ।