Sun. Oct 13th, 2024

झ्याप्ले खोला अपडेट –शव संख्या १३ पहुँची



काठमांडू, असोज १३ – झ्याप्ले नदी से १३ लोगों की शवों को निकाला गया है । मिले १३ शवों में १० पुरुष और ३ महिलाएं हैं ।
पुलिस का अनुमान है कि ये वही बस है जो गोरखा से काठमांडू आ रही थी और जिसका सम्पर्क टूट गया था । मिलने वाले शव शायद उसी बस के यात्री थे । भूस्खलन को हटाने के क्रम में झ्याप्ले नदी में एक बस दबी हुई अवस्था में मिली थी । अभी भी बस को निकालने का काम हो ही रहा है । बस निकालने के ही क्रम ये सभी शव मिले हैं ।
सशस्त्र पुलिस, नेपाली सेना, नेपाल पुलिस सहित की टीम उद्धार में लगी हुई है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: