बाढ़ तथा भूस्खलन से अब तक १९२ की मृत्यु, ३० लापता
काठमांडू, असोज १४ – अविरल बारिश के कारण आई बाढ़, भूस्खलन और डुबान से अभी तक १९२ लोगों की मृत्यु हो चुकी है । ३० लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है ।
गृह मन्त्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने जानकारी दी है कि प्राकृतिक विपद में १९४ लोग घायल हैं ।
वैसे यह संख्या अभी और बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी तक पूरा विवरण नहीं आ सका है ।
उन्होंने बताया कि बाढ़, भूस्खलन के बाद खोज, उद्धार और राहत के लिए सभी सुरक्षा निकाय परिचालित कर अभी तक लगभग चार हजार पाँच सौ से ज्यादा लोगों का उद्धार किया जा चुका है । बाढ़, भूस्खलन से पीडि़तों को खाद्यान्न के साथ ही आपत्कालीन राहत सामग्री उपलब्ध कराने, तथा घायलों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है ।
प्रवक्ता तिवारी ने यह भी जानकारी दी है कि सरकार खोज, उद्धार और राहत को उच्च प्राथमिकता दे रही है । यातायात सञ्चालन करने, अवरुद्ध राजमार्ग खोलने के लिए भी पहल की जा रही है ।