धादिङ और काभ्रे के प्रमुख जिला अधिकारियों का किया गया तबादला
काठमांडू, असोज १४ – गृह मन्त्रालय ने धादिङ और काभ्रे के प्रमुख जिला अधिकारी का तबादला कर दिया है । धादिङ के प्रमुख जिला अधिकारी राजेन्द्रदेव पाण्डे तथा काभ्रे के प्रमुख जिला अधिकारी सूर्यप्रसाद सेडाई का तबादला किए जाने की जानकारी गृह मन्त्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तीवारी ने दी है । तीवारी ने बताया कि इन दोनों का तबादला गृह मंत्रालय में काम करने के लिए किया गया है । तीवारी ने यह भी जानकारी दी कि उनकी जगह पर धादिङ में सुमन घिमिरे और काभ्रे में उमेश ढ़काल को भेजा गया है ।