गृह मंत्रालय ने बाढ़ प्रभावित ८ जिलों में की सहसचिव के नेतृत्व में टीम तैनात
काठमांडू, असोज १६ – गृह मंत्रालय ने बाढ़, भूस्खलन और बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित आठ जिलों में सहसचिव के नेतृत्व में एक टीम तैनात किया है ।
गृहसचिव गोकर्णमणि दुवाडी के अनुसार काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, काभ्रे, सिन्धुली, मकवानपुर, सिन्धुपाल्चोक और धादिङ में सहसचिव नेतृत्व कीे टीम को तैनात किया है ।
काठमांडू में गोविन्दप्रसाद रिजाल, ललितपुर में प्रकाश पौडेल, भक्तपुर में नारायणप्रसाद अर्याल, काभ्रेपलाञ्चोक में बासुदेव घिमिरे, सिन्धुली में लालबाबु कवारी, मकवानपुर में रामबन्धु सुवेदी, सिन्धुपाल्चोक में श्याम कृष्ण थापा और धादिङ में रमेश ढ़काल को तैनात किया गया है । कार्यदल को बाढ़–भूस्खलन से प्रभावित लोगों के तत्काल उद्धार तथा राहत कार्य में समन्वय और सहजीकरण करने, मानवीय और भौतिक क्षति का संक्षिप्त विवरण तैयार करने और किए जाने वाले तत्काल कार्यो पर सुझाव देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
कार्यदल में भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मंत्रालय, शहरी विकास मन्त्रालय, उर्जा, जलस्रोत तथा सिचाईँ मन्त्रालय के डिभिजन इंजिनियर और संघीय मामला तथा स्थानीय विकास मंत्रालय के उपसचिव प्रतिनिधि हैं । कार्यदल को आगामी असोज २१ गते तक गृह मन्त्रालय में प्रतिवेदन पेश करने की समय सीमा दी गई है ।