एकीकृत समाजवादी स्थानीय स्तर पर उपचुनाव में गठबंधन बनाएगी

काठमांडू, कार्तिक २८ – नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी)ने कहा है कि आगामी मंसिर १६ गते को होने जा रहे स्थानीय तह के उपनिर्वाचन में वैचारिक दृष्टिकोण के निकट दलों के साथ तथा स्थानीय तह के आवश्यकता अनुसार सहकार्य करेंगे ।
उनकी नीति है कि समान बिचार के व्यक्ति तथा समूह, पार्टी बीच एकता और सहकार्य की नीति को प्राथमिकता में रखेगी । पार्टी अपने सङ्गठन को मजबूत बनाने के क्षेत्र में अन्य दल के सहयोग लेने तथा सांगठनिक प्रभाव कम हुए जगहों में गठबंधन के उम्मीदवार को सहयोग करेगी ।
सोमप्रसाद पाण्डेय ने यह जानकारी दी कि पार्टी ने उपनिर्वाचन में स्थानीय विकास तथा आर्थिक रुपान्तरण के विषय को प्राथमिकता देकर उम्मीदवार का चयन कर प्रदेश कमिटी को निर्देशन दे दिया है ।
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी केन्द्र) तथा अन्य कुछ दलों के साथ सहकार्य तथा गठबन्धन के लिए अन्तिम चरण में चर्चा की जा चुकी है । उसी के आधार में कितने उम्मीदवार कोन से स्थान में चयन किए जाएंगे यह तय किया जाएगा । ।
लगभग एक लाख ५० हजार संगठित सदस्य रहे पार्टी ने संगठन सुदृढ़ीकरण में अनुभव तथा योगदान करने वाले नेता एवं कार्यकर्ता को उम्मीदवार सिफारिश करने की कमिटी को निर्देशन दिया है । सत्तारुढ़ दलों के साथ गठबन्धन नहीं करने की बात पार्टी ने पहले ही बता दिया है । स्थानीय तह में रिक्त ४४ पद के लिए आगामी मंसिर २ गते को मनोनयन दर्ता करने की समय सीमा निर्वाचन आयोग ने तय कर दिया है ।