Wed. Dec 4th, 2024

एनपीएल – १६ देशों के ३७ खिलाड़ी एनपीएल खेलने आ रहे हैं

काठमांडू, मंसिर ५ – नेपाल क्रिकेट संघ (क्यान) द्वारा आयोजन किए जा रहे फ्रेंचाइज क्रिकेट प्रतियोगिता नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल) खेलने के लिए १६ देश के खिलाड़ी नेपाल आ रहे हैं ।
मंसिर १५ गते से शुरु होने जा रहे लीग में सहभागी आठ टीम ने विभिन्न १६ देश के खिलाडि़यों को आबद्ध किया है । अभी तक ८ टीम में ३७ विदेशी खिलाड़ी आबद्ध हो चुके हैं । कुछ टीम में कुछ विदेशी खेलाडि़यों का अन्तिम निर्णय करना बाकी है ।
जिसमें इंग्लैंड से सर्वाधिक ८ खिलाड़ी हैं । इसी तरह अमेरिका से ४ खिलाड़ी एनपीएल  में खेलेंगे । वेस्टइंडिज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड से ३–३ खिलाड़ी को टीम ने आबद्ध किया है । २–२ खिलाड़ी को आबद्ध करने वाले देश में अफगानिस्तान, नीदरलैंड और नामिबिया हैं । भारत सहित आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रिका, ओमान, कनाडा, युएई और हांगकांग के १–१ खिलाड़ी एनपीएल  खेलेंगे ।
लीग में एक टीम से चार खिलाड़ी प्लेइङ–११ में रखने का प्रावधान है । इसी तरह टीम न्यूनतम ४ और अधिकतम ६ तक विदेशी खिलाड़ी से समझौता कर सकते हैं ।
टीम ने विदेशी खिलाडि़यों को आबद्ध तो किया हैं लेकिन अधिकांश खिलाड़ी के समझौता रकम को नहीं बताया गया है । एक सूचना अनुसार भारत के शिखर धवन ने एक खेल के लिए ३० हजार अमेरिकी डॉलर (४० लाख रुपये) लिया है । कर्णाली याक्स से न्यूनतम चार खेल के लिए समझौता किया है ।
लीग के लिए आस्ट्रेलिया के बेन कटिंग (लुम्बिनी लायन्स), न्यूजीलैंड का मार्टिन गप्टिल (विराटनगर किंग्स), न्यूजीलैंड के ही जिमी निशम (जनकपुर बोल्ट्स) जैसे चर्चित खिलाड़ी भी आ रहे हैं । इन खिलाडि़यों का समझौता रकम सार्वजनिक नहीं किया गया है ।
लीग में नेपाल के आठ मार्की खिलाड़ी २० लाख रूपया पाते हैं । इसी तरह ए क्याटागोरी के खिलाड़ी अधिकतम १५ लाख रुपये पाते हैं । अक्सन से टीम में आबद्ध हुए ८० नेपाली खिलाड़ी न्यूनतम २ लाख से लेकर अधिकतम १५ लाख तक पाते हैं । मार्की ८, अक्सन से आबद्ध ८० और स्थानीय खिलाड़ी ८ कुल मिलाकर एनपीएल  में नेपाल से कम से कम ९६ खिलाड़ी की सहभागिता होगी ।
विदेशी खिलाडि़यों की सूची
विराटनगर किंग्स – अकिब इल्यास (ओमान), मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), निकोलास किर्टन (कनाडा), क्रिस सोल (स्कॉटलैंड), इस्मल आलम (अफगानिस्तान)
जनकपुर बोल्ट्स – जिमी निशम –न्यूजीलैंड), जोशुआ ट्रम्प (अमेरिका), शोएब मक्सुद (पाकिस्तान), मोहमद मोहसिन (पाकिस्तान), लाहिरू मिलन्था (अमेरिका)
चितवन राइनोज – रवी बोपारा (इंग्लैंड), मार्चन्ड डे लांग (दक्षिण अफ्रिका), हसन इसाखिल (अफगानिस्तान), जान निकोल लोफ्टी इटन (नामिबिया), ल्यूक मार्टिन बेनकेन्स्टाईन (इंग्लैंड)
काठमांडू गुर्खाज – नाथन सोउटर (इंग्लैंड), स्टेफन इस्किनाजी (इंग्लैंड), ड्यान डौथवेट (इंग्लैंड), माइकल लेभिट (नीदरलैंड्स), जेहार्ड एरासमस (नामिबिया)
पोखरा एभेन्जर्स – आन्द्रेस गौस (अमेरिका), बास डे लिडे (नीदरलैंड), म्याट क्रिचली (इंग्लैंड), रेमन राइफर (वेस्टइन्डिज), माइकल लिस्क (स्कॉटलैंड)
लुम्बिनी लायन्स – बेन कटिङ (आस्ट्रेलिया), उन्मुक्त चन्द (अमेरिका), टम मूर्स (इंग्लैंड), रेमन सिमन्ड्स (वेस्टइन्डिज)
कर्णाली याक्स – शिखर धवन (भारत), हुनेस तलात (पाकिस्तान), बाबर हायत (हांगकांग), चाडविक वाल्टन (वेस्ट इन्डिज)
सुदूरपश्चिम रोयल्स – ब्रान्डन मक्मलेन (स्कॉटलैंड), सेफ अलि जेब (इंग्लैंड), स्कट कुगेलेइन –न्यूजीलैंड), रोहन मुस्तफा (युएई)

यह भी पढें   अपर कर्णाली जलविद्युत परियोजना में जीएमआर की 34 और सतलज की 34 फीसदी हिस्सेदारी

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: