मंत्री राणा ने दिया नेपाली उत्पादन को चीन के बाजार में प्रवर्धन करने का निर्देशन
काठमांडू, मंसिर १४ – परराष्ट्रमन्त्री डा आरजु राणा चीन भ्रमण में हैं । डा. आरजु राणा ने नेपाली उत्पादन को चीन के बाजार में प्रवर्धन करने का निर्देशन दिया है । मंत्री राणा ने छेन्दु स्थित नेपाल के महावाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को चाय, कॉफी, जडि़बुटी जैसे नेपाली उपज को चीन के बाजार में पहुँचाने के लिए सहजीकरण करने का निर्देशन दिया है । कर्मचारी के सँग हुए अन्र्तक्रिया में मंत्री राणा ने नेपाल भ्रमण वर्ष २०२५ को सफल बनाने का पर्यटन प्रवर्धन से आग्रह किया है । साथ ही उन्हाेंने इस बात पर भी जोर दिया कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबन्ध स्थापना के ७० वें वर्षगाँठ को जनस्तर में सुदृढ़ कराने के लिए दूतावास को भी अपनी भूमिका निभानी होगी ।
मंत्री राणा प्रधानमन्त्री के भ्रमण की तैयारी स्वरुप कल ही छेन्दु पहुँची हैं । आज ही वे चीनी विदेशमन्त्री वाङ यी के साथ द्विपक्षीय भेटवार्ता करेंगी । वो कल स्वदेश वापस लौट जाएंगी ।