Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

बाँके जिला प्रशासन का नया भवन का शिलान्यास

DSC04652नेपालगन्ज,(बाँक) पवन जायसवाल, २०७१ पौष २७ गते । बा“के जिला प्रशासन कार्यालय के नयें कार्यालय भवन की पौष २७ गते शिलान्यास किया गया है ।
जिला प्रशासन कार्यालय के प्रमुख जिला अधिकारी बेद प्रकाश लेखक ने एक कार्यक्रम के वीच सुबाह साढे ११ बजे के शुभसाईत में बिधिपूर्वक कार्यालय भवन की शिलान्यास किया ।
शिलान्यास कार्यक्रम में नेकपा एमाले बा“के जिला के सभासद दिनेशचन्द्र यादव, कर्मचारी, लगायत लोगों की उपस्थिति रही थी । शहरी विकास तथा भवन निमार्ण डिभिजन कार्यालय बा“के नेपालगन्जद्धारा निमार्ण होने लगी भवन का शिलान्यास किया है ।  २ करोड ८१ लाख ११ हजार ५ सौ १२ रुपैया की लागत में निमार्ण होने लगी डिभिजन कार्यालय के इन्जिनियर होमनाथ भुषाल ने बताया ।
उन के अनुसार भुकम्पप्रतिरोधात्मक आरसीसी फ्रेम में निमार्ण होने गली है ३ तले भवन में सभाहल, बैठक कक्षसहित २६ कमरे की संरचना निमार्ण होगी । अभी सञ्चालन में रही जिला प्रशासन कार्यालय भवन के पीछे ९ हजार ४ सौ ४० वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निमार्ण होने जा रही भवन हाता के भितर वाउण्ड्री, पार्किङ, ग्राडेन, और सार्वजनिक शौचालाय के साथ अत्याधुनिक भवन का निमार्ण शुरु होने लगा है ।
DSC04631अनुमानित ३ करोड २१ लाख ३९ हजार २ सौ ४४ रुपैया में  २ करोड ८१ लख ११ हजार ५ सौ १२ रुपैया में टेण्डरमार्फत लोहनी एण्ड ब्रदर्श÷एमपी कन्ट्रक्सन जेवी ने भवन निमार्ण कार्य की ठेक्का पाया है । २ बर्ष के अवधी में सम्पन्न करने की ठेक्का गत असार महीने के २५ गते भवन निमार्ण की सम्झौता हुआ है निमार्ण कम्पनी के प्रबन्ध निर्देशक मोहनप्रकाश आचार्य ने जानकारी दी है ।
उन के अनुसार तोका गया समय में ही सुबिधा सम्पन्न भुकम्पप्रतिरोधात्मक भवन निमार्ण होगी और अभी काम तिब्र रुप में आगे बढाया गया है । बर्षौ से पुराने भवन में सञ्चालन होते आया  कार्यालय निमार्ण के बाद नयें भवन में कार्यालय सञ्चालन होगा ।

यह भी पढें   जसपा नेपाल केन्द्रीय समिति की बैठक आज भी

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *