Thu. Jan 16th, 2025

विश्व चर्चित क्रिकेटर ब्रायन लारा नेपाल पहुँचे

काठमांडू, मंसिर २८ – विश्व चर्चित क्रिकेटर ब्रायन लारा आज नेपाल पहुँच गए हैं । वें आज सुबह ही नेपाल पहुँचे हैं । उनका  कैन के पदाधिकारियों ने त्रिभुवन विमानस्थल में स्वागत किया ।
लारा काठमांडू में जारी नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल) को देखने के लिए नेपाल आए हैं । वे अपनी पुत्री के साथ आए हैं । लारा ३ दिन नेपाल में रहेंगे । वेस्ट इन्डिज के क्रिकेटर लारा टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक चर्चित खिलाड़ी हैं । उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ही इनिंग में नॉटआउट ४ सौ रन बनाने का कीर्तिमान है । ५५ वर्षीय लारा ने ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट दोनों में १० हजार से ज्यादा रन बनाए हैं ।
इससे पहले उन्होंने गत वर्ष नेपाली क्रिकेट टोली टी–२० विश्वकप में चयन होने पर बधाई देते हुए कहा था कि वो नेपाल आना चाहते हैं । लारा क्रिकेट जगत में ‘द प्रिन्स’ उपनाम से जाने जाते हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: