लुम्बिनी लायन्स की हुई हार

काठमांडू, मंसिर २८ – नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)–२०२४ के अपने अन्तिम खेल में भी लुम्बिनी लायन्स जीत हासिल नहीं कर पाई । आज हुए खेल में कर्णाली याक्स ने लुम्बिनी पाँच रन से पराजित हो गई है । इसके साथ ही लुम्बिनी ने प्रतियोगिता के सात खेल में केवल एक ही जीत पाई है । उसे ६ में हार का मुहँ देखना पड़ा ।
शुक्रवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में सम्पन्न खेल में कर्णाली द्वारा दिए गए १२९ रन का पीछा करते हुए लुम्बिनी ने निर्धारित २० ओवर में सात विकेट खोकर १२३ रन ही बना सकी ।