Mon. Mar 24th, 2025

एनपीएल–काठमांडू गुर्खाज ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की

काठमांडू, मंसिर २९ – नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)में आज के दोनों ही खेल महत्वपूर्ण है । आज के पहले मैच में भाग ले रहे दोनों टीम के लिए जीतना अति महत्वपूर्ण है । पहले मैच में पोखरा एभेन्जर्स ने काठमांडू गुर्खाज को १३९ रन का लक्ष्य दिया है । जिसे काठमांडू गुर्खाज ने १४.१ ओवर में ४ विकेट खोकर बड़ी आसानी से अपने लक्ष्य को पार कर लिया । काठमांडू गुर्खाज ने १४२ रन बनाए ।
इससे पहले शनिवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस जीतकर काठमांडू ने गेंदबाजी करने का फैसला किया । पोखरा ने आठ विकेट खोकर १३८ रन बनाए ।
पोखरा के रेमोन रेफर ने सर्वाधिक ४१ रन बनाए । उन्होंने ३० गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से यह रन बनाए । ओपनर दीनेश खरेल ने ३८ रन बनाए । दिलीपनाथ ने २४ गेंद में दो छक्का सहित २७ रन बनाए । इसके बाहेक, पोखरा के अन्य कोई बल्लेबाज दोहरा अंक तक नहीं पहुँच पाए ।
पोखरा विरुद्ध काठमांडू के कप्तान करण केसी और राशिद खान ने समान तीन विकेट लिए । चार ओवर गेंदबाजी कर करण ने केवल २४ रन दिए । इसी तरह गेरहार्ड इरास्मस और माइकल लेभिट के नाम में समान एक विकेट रहा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *