कुशल मल्ल के रनो की बौछार से जनकपुर बोल्टस को मिला १८१ रन का लक्ष्य

काठमांडू, मंसिर २९ – कुशल मल्ल ने आज के खेल में अपना पहला अर्धशतक बनाया है । उनके इस अर्धशतक के साथ ही चितवन राइनोज ने एनपीएल में जनकपुर बोल्टस को १८१ रन का लक्ष्य दिया है । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चितवन ने कशुल के ७२ रन की मदद से पाँच विकेट खोकर १८० रन बनाए । मल्ल ने ४१ गेंद खेलते हुए ३ चौका और ७ छक्के मारे । रवि बोपारा ने ४४ और हसन इसाखिल ने २८ रन बनाए ।
गेंदबाजी में जनकपुर के लिए ललित राजवंशी ने २ विकेट लिए ।