सोने की कीमत में गिरावट

काठमांडू, मंसिर ३० – नेपाली बाजार में आज (रविवार) सोने की कीमत में गिरावट आई है । सोने की मूल्य में प्रति तोला २२ सौ रुपये की कमी आई है । ये जानकारी नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ ने दी है ।
आज छापवाल सोने का कारोबार प्रतितोला एक लाख ५० हजार ८०० रुपये में हो रहा है । जबकि शुक्रवार को छापवाल सोने का कारोबार प्रतितोला एक लाख ५३ हजार रुपये में हुआ था । इसी तरह चाँदी के मूल्य में भी तोला में २० रुपये की कमी आई है । चाँदी प्रतितोला एक हजार ८४० रुपये में कारोबार होने की जानकारी महासंघ ने दी है ।