Thu. Mar 20th, 2025

प्रत्येक नागरिक के मानवधिकार प्रति सरकार सचेत है – गृहमंत्री रमेश लेखक

काठमांडू, मंसिर ३० – गृहमंत्री रमेश लेखक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के सभापति रवि लामिछाने के अनुसंधान के क्रम में सरकार ने प्रतिशोध के व्यवहार नहीं करने का दाबा किया है । २ कात्तिक में सहकारी के रकम गबन के आरोप में पुलिस ने लामिछाने को गिरफ्तार किया था । लामिछाने पर सत्ता राजनीतिक प्रतिशोध लेने का रास्वपा आरोप लगाती आ रही है ।
रविवार चितवन में पत्रकारों को जबाव लेखक ने बताया कि लामिछाने पर अनुसन्धान कानून अनुसार हो रहा है । ‘अनुसन्धान कानून से बाहर होकर नहीं हो रहा है । अदालत से पुलिस ने तारीख की मांग की है । अदालत ने कानून अनुसार ही तारीख दिया है ।’ कानून अनुसार अनुसन्धान किया जा रहा है न की प्रतिशोधपूर्ण । उन्होंने यह भी बताया कि चितवन से २० मंसिर में पोखरा लामिछाने को लाने जाने के क्रम में राज्य ने अमानवीय व्यवहार नहीं किया है ।
लेखक ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के मानव अधिकार प्रति प्रतिबद्ध है । ‘प्रत्येक नागरिक के मानवधिकार प्रति सरकार सचेत है । चाहे कोई जेल में हो , हिरासत में हो ।’

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com