नेपाल ने लिया श्रीलंका के विरुद्ध गेंदबाजी करने का फैसला

काठमांडू, पुष ४ – महिला यू–१९ एशिया कप– मलेसिया में जारी महिला यू–१९ एशिया कप के ‘सुपर–४’ अन्तर्गत के पहले खेल में नेपाल श्रीलंका के विरुद्ध गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है । मलेसिया के क्वालालम्पुर स्थित वायुमास ओवल क्रिकेट मैदान में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है । नेपाल ने अपने पहले खेल में पाकिस्तान को ६ विकेट से पराजित कर सुपर–४ में प्रवेश किया था । इसी तरह समूह चरण के अन्तिम खेल को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया । रद्द के बाद नेपाल और भारत को एक एक अंक बांटा गया था । लेकिन रनरेट के आधार में भारत समूह ‘ए’ का विजेता और नेपाल उपविजेता बना था
रविवार से शुरु हुए इस प्रतियोगिता में घरेलू टीम मलेसिया सहित ६ टोली शामिल है । जिसमें समूह ‘ए’ में बंगलादेश, मलेसिया और श्रीलंका है । समूह ‘बी’ में नेपाल भारत और पाकिस्तान है । पाकिस्तान और मलेशिया प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है । नेपाली टीम में पूजा महतो की कप्तानी में १५ सदस्यीय खिलाड़ी हैं ।