Sun. Mar 23rd, 2025

नेविसंघ में सदस्यता वितरण के लिए केन्द्रीय प्रतिनिधि चयन

दुजाङ शेर्पा, फाईल तस्वीर

काठमांडू, १९ दिसम्बर । नेपाली कांग्रेस सम्वद्ध भातृ संगठन नेपाल विद्यार्थी संघ (नेविसंघ) में सदस्यता वितरण के लिए केन्द्रीय प्रतिनिधि चयन किया गया है । नेविसंघ के अध्यक्ष दुजाङ शेर्पा ने १२वीं महाधिवेशन को लक्षित करते हुए ११३ कैंपसों में केन्द्रीय प्रतिनिधि चयन किया है । प्रारम्भीक चरण में सदस्यता वितरण के लिए उन लोगों को चयन किया गया है ।
नेविसंघ ने कहा है कि पौष ५ गते से राष्ट्रव्यापी रुप में सदस्यता वितरण ओर सुझाव संकलन का काम शुरु हो रहा है । नेविसंघ ने कहा है कि आगामी चैत महिना में नेविसंघ की १२वीं महाधिवेशन किया जाएगा । इसके लिए निर्देशन समिति भी बनाया गया है । नेविसंघ में ७१० केन्द्रीय सदस्य हैं । केन्द्रीय सदस्यों को ही सदस्यता वितरण और सुझाव संकलन की जिम्मेदारी दी गई है ।
लेकिन पार्टी नेता शेखर कोइराला समूह इस प्रक्रिया के प्रति असन्तुष्ट है । कोइराला समर्थित विद्यार्थी समूह का कहना है कि सदस्यता वितरण के लिए दुजाङ शेर्पा जिस तरह केन्द्रीय प्रतिनिधि चयन किया है, यह वैधानिक नहीं है । कोइराला समूह से आवद्ध नेतृ प्रेमिका तामाङ ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए शेर्पा द्वारा सम्पादित काम को विरोध किया है । उन्हों निर्देशक समिति और केन्द्रीय समिति को इस प्रक्रिया के ऊपर छानबिन के लिए भी आग्रह किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *