नेपालगञ्ज में मेयर कप राष्ट्रीय साइकिल दौड प्रतियोगिता का आयोजन
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के नेपालगञ्ज में सातवीं मेयर कप राष्ट्रीय साइकिल दौड प्रतियोगिता इसी पौष ६ गते शनिवार को होने जा रही है उसकी तयारी पूरा हो चुकी है नेपालगञ्ज साइक्लिङ्ग क्लब ने पौष ३ गते पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी है ।

आयोजक संस्था नेपालगञ्ज साइक्लिङ्ग क्लब ने राष्ट्रीय स्तर में साइकिल दौड प्रतियोगिता आयोजन करके वातावरण मैत्री साधन, स्वस्थ जीवन और खेलकूद को एक साथ आगे बढाना विश्वव्यापी सन्देश प्रवाह करने की खोज रही है।
नेपालगञ्ज साइक्लिङ्ग क्लब के सचिव इन्द्र कुमार गिरीद्वारा सञ्चालित की गई कार्यक्रम में वह क्लब के अध्यक्ष प्रदिप सापकोटा के अध्यक्षता में नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका के उप–मेयर कमरुद्दीन राई अपनी बिचार ब्यक्त करते हुये नेपालगञ्ज की परम्परागत साधन के रूप में रही है साइकिल को खेलकूद के रूप में लेकर नेपालगञ्ज उप– महमनगर ने राष्टी«य स्तर की साइकिल प्रतियोगिता की आयोजन करके उत्साह जगाया है । इसी तरह वह कार्यक्रम में नव निर्वाचित नेपाल पत्रकार महासंघ बाँके जिला के सभापति नबीन गिरी अपनी बिचार में कहा कि काम करके दिखाने की समय रही है और क्लब से सहकार्य करके आगे बढ्कर लागे जाने के लिये तयार हूँ बताया । वह साइकिल दौड प्रतियोगिता के संयोजक कविराम बुढाथोकी लगायत ललोगों ने अपनी अपनी बिचार ब्यत्त किया ।
नेपालगञ्ज साइक्लिङ्ग क्लब के अध्यक्ष प्रदिप सापकोटा मेयर कप साइकिल दौड प्रतियोगिता, वातावरण मैत्री साइकिल प्रयोग प्राथमिकता को अभियान के रूप में आगे बढाया गया है पत्रकार सम्मेलन में जानकारी कराया । इसी प्रकार आयोजन से नेपालगञ्ज को सिर्फ नही चिनाई है, पर्यटकीय गन्तव्य की शहर के रूप में आगे बढाने में भी सहयोग पहुँचायी है । क्लब के अध्यक्ष प्रदिप सापकोटा ने टूर डे ठाकुरद्वारा से मेयर कप साइकिल तक आने तक साइकिल इभेन्ट को स्वस्थ जीवन और खेलकूद से जोडकर साइक्लिङ्ग क्लब ने अभियान के रूप में हम लोगों ने आगे बढा रहें हैं बताया ।
खेल की उर्वर क्षेत्र विद्यालय रही है बालबालिकाओं की साइकिल प्रति की आकर्षण बढाना और साइकिल दौड में खेलाडी के रूप में तयार करने के लिये यह दौड प्रतियोगिता की आयोजन कि गइृ है ।
बि.सं.२०७५ साल से शुरु हुआ यह सातवीं राष्ट्रीय मेयर कप साइकिल दौड प्रतियोगिता इसी पौष ६ गते शनिवार २१ दिस्म्बर को आयोजन होन जा रही है । सातवीं राष्टी«य मेयर कप साइकिल दौड प्रतियोगिता में विभिन्न ५ प्रकार की प्रतिस्पर्धा हुने जा रही है । कार्यक्रम संयोजक के कबिराम बुढाथोकी ने पत्रकार सम्मेलन में जानकारी कराया । उनके अनुसार प्रतियोगिता में सहभागिता के लिये देश के विभिन्न जगह से ९० खेलाडियों की सहभागिता होने की सुनिश्चित हो चुकी है । वह प्रतियोगिता में बिभिन्न ५ प्रकार की प्रतियोगिता होन जा रही है । नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका की साझेदारी में आयोजन होने जा रही सातवीं मेयर कप प्रतियोगिता में एमटिबी मेल तर्फ ३५ किलोमीटर, एमटीबी मास्टर २५ किलोमीटर, एमटीबी स्कूल लेबल विद्यालय स्तर के खेलाडी के लिये १६ किलोमीटर, साधारण साइकिल पुरुष २२ किलोमीटर की साइकिल दौड प्रतियोगिता होगी कार्यक्रम संयोजक कबिराम बुढाथोकी ने जानकारी दी ।
इसी तरह साधारण साइकिल तर्फ २२ किलोमीटर दूरी में पुरुष दौड प्रतियोगिता और १६ किलोमीटर दूरी में महिलाएँ बीच प्रतिस्पर्धा होगी कार्यक्रम तय हुआ है क्लब के सचिव इन्द्र कुमार गिरी ने जानकारी कराया । उन्हों ने पौष ६ गते शनिवार सबह ७ः ३० बजे नेपालगञ्ज के विपी चौक से शुरु होगी और दौड प्रतियोगिता की रुट नेपालगञ्ज की धम्बोझी चौक, राँझा, हवलदारपुर होते हुये कोहलपुर में पहुाकर उसी रुट अनुसार पुनः नेपालगञ्ज की विपी चौक में वापस होगी ।
साइकिल दौड ३५ किलोमीटर प्रतियोगिता में प्रथम होने वाले को ५० हजार, द्वितीय होनवाले को २५ हजार और तृतीय होनवाले को १५ हजार रुयैया की पुरस्कार रही है । इसी तरह ४० वर्ष से उपर प्रथम होनवाले को २० हजार, द्वितीय होने वाले को १५ हजार और तृतीय होनवाले को १० हजार रुपैया की पुरस्कार रही है । स्कूल लेबल में १२ वर्ष से कम उमर की प्रतियोगिता में प्रथम होनवाले को १० हजार, द्वितीय होनेवाले को ७ हजार और तृतीय होनेवाले को ५ हजार रुपैया, आम जन समुदाय नर्मल तर्फ १६ वर्ष की प्रतियोगिता में प्रथम होनेवाले को १० हजार, द्वितीय होनेवाले को ७ हजार और तृतीय होनेवाले को ५ हजार की पुुरस्कार रही है इस में महिला पुरुष के बीच प्रतियोगिता रहेगी पत्रकार सम्मलेन में जनाया गया । वह कार्यक्रम में क्लब ने अभी जल्द ही मंसीर २८ गते को सम्पन्न निर्वाचन में नेपाल पत्रकार महासंघ लुम्बिनी प्रदेश अध्यक्ष शुक्रऋषि चौलागाई, प्रदेश सचिव गोबिन्द शर्मा आचार्य, बाँके जिला शाखा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों में सभापति नबीन गिरी, उपाध्यक्ष तिलक गाउँले, उपाध्यक्ष रेजिना मल्ल, उपाध्यक्ष करुणा शाह, सचिव कृष्ण बहादुर ओली, सह–सचिव भगतराम थारु, कोषाध्यक्ष सुनिल रेग्मी, सदस्यों में रजनी योगी, आशा परियार, निर्मला चौधरी, यदुराम मिश्र, सलामत अली शेष, पहल बहादुर केसी, शम्भु प्रसाद थारु, कृष्णराज अधिकारी, रबिन्द्र घिमिरे, समीरमान श्रेष्ठ, सबित्री बिश्वकर्मा, सजन आरसी, धना बिष्ट को वह कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि तथा नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका के उप–मेयर कमरुद्दीन राई अबीर और खादा लगाकर सम्मान किया इसी तरह भारत रुपैडिहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष शेरसिंह कसौंधन, ईरसाद हुसैन, सञ्जय वर्मा, मोहम्मद मेहमूद को भी उसी मौके पर अबीर और खादा लगाकर सम्मान किया । मेची महाकाली साइकिल पहली यात्रा में रहे तेज बिक्रम शाह, रमेश मल्ल और सतिश निरौला को अबीर और खादा लगाकर सम्मान किया । कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्रदीप कार्की ने स्वागत मन्तव्य ब्यक्त किया था ।