Sun. Mar 23rd, 2025

एनपीएल फाइनल –खेल में सुदूरपश्चिम रोयल्स ने पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय

काठमांडू, पुष ६ – नेपाल प्रीमियर लीग के फाइनल खेल में सुदूरपश्चिम रोयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निणय लिया है । टॉस जीतकर कप्तान दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने पहले बल्ल्ेबाजी करने का निर्णय लिया है ।
टॉस के क्रम में बोलते हुए ऐरी ने कहा कि पीच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है । उन्होंने कहा कि हम १६० रन तक बनो का लक्ष्य ले रहे हैं ।
इसी तरह जनकपुर बोल्ट्स के कप्तान आसिफ शेख का कहना था कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी बल्लेबाजी को ही चुनते ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *