Sun. Mar 23rd, 2025

भीम रावल स्वयं पार्टी से निकले हैं – शंकर पोखरेल

काठमांडू, पुष १२ – नेकपा (एमाले) के महासचिव शंकर पोखरेल ने कहा कि पूर्वउपाअध्यक्ष भीम रावल स्वयं पार्टी से निकले हैं । शुक्रवार चितवन में प्रेस चौतारी द्वारा किए गए पत्रकार भेटघाट कार्यक्रम में महासचिव पोखरेल बताया कि रावल को पार्टी ने नहीं निकाला है वो स्वयं निकले हैं ।
उन्होंने कहा कि – पार्टी के हरेक निर्णय और नीतियों के विपक्ष में अभियान करने के बाद भी यह कहना कि पार्टी का सदस्य हूँ । ऐसा होता है क्या ? उन्होंने कहा इसी कारण रावलजी को हमने नहीं निकाला है वो स्वयं ही निकले हंैं । महासचिव पोखरेल ने कहा कि एमाले होने के लिए एमाले के विधान और अनुशासन में रहना होगा । उन्होंने कहा कि पोखरेल ने चितवन में ही हुए दसवेंं महाधिवेशन में रावल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी लें कहा लेकिन वे नहीं माने ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *