जसपा नेपाल के दो विभाग में पदाधिकारियों को चुना गया

काठमांडू, पुष १५ – जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध विभाग और बौद्धिक पेशाकर्मी तथा ट्रेड युनियन विभाग में पदाधिकारियों को चुना गया है ।
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय बालकुमारी में केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य अर्जुन थापा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की बैठक हुई, जिसमें रेणुका सिंह को उप प्रमुख और भरत गुरुंग को सचिव चुना गया।
साथ ही, बौद्धिक पेशाकर्मी तथा ट्रेड युनियन विभाग की बैठक में हेमचन्द्र महतो को विभाग के प्रमुख मेंचुना गया है । इसके साथ ही अब जसपा नेपाल के सात विभाग पूरे हो चुके हैं ।
पार्टी के केन्द्रीय प्रचार विभाग प्रमुख पूर्ण बस्नेत ने जानकारी दी है कि जसपा नेपाल के केन्द्रीय विभाग में प्रमुख, उपप्रमुख, सचिव के साथ ही आवश्यकता अनुसार विज्ञ सदस्य सहित के २१ सदस्यीय केन्द्रीय विभाग रहने की विधान में व्यवस्था है ।