अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल तथा पोखरा के मेयर घायल… कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में हो रहा इलाज

काठमांडू, फागुन ३ – उपप्रधान तथा अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल तथा पोखरा महानगरपालिका के मेयर धनराज आचार्य का कीर्तिपुर स्थित बर्न अस्पताल में इलाज चल रहा है । आज शनिवार पोखरा में कार्यक्रम उद्घाटन के क्रम में बैलुन फटने से घायल हुए हैं । दोनों का सघन इलाज कक्ष में इलाज किया जा रहा है । अस्पताल के अनुसार दोनों का शरीर ५–६ प्रतिशत जल गया है । लेकिन चेहरे पर जलन के कारण श्वासनली और फेफड़े प्रभावित होने की संभावना है, इसलिए उच्च निगरानी में इलाज की जरूरत है ।
पोखरा भ्रमण वर्ष २०२५ के औपचारिक उद्घाटन करने के क्रम में स्विच दबाकर पानस में बत्ति जलाने के क्रम में बैलुन में आग लग गई । आग लगने से बैलन फट गया और अर्थमन्त्री पौडेल तथा मेयर आर्चाय घायल हुए हैं ।