Wed. Apr 23rd, 2025

शेयर बाजार में भारी गिरावट

काठमांडू, चैत १० –आज सप्ताह के पहले ही दिन (रविवार) को शेयर बाजार  में  भारी गिरावट आई है । पिछले दिन की तुलना में नेप्से परिसूचक ५४.६२ अंक (२.०४ प्रतिशत) कमी आई है ।
इस गिरावट के बाद नेप्से २६१४ अंक में कायम है । बाजार खुलने के साथ ही निरन्तर नीचे गिरा । कारोबार रकम भी बढ़ा है । पिछले दिन ४ अरब ५६ करोड़ का कारोबार हुआ और आज ६ अरब ३२ करोड़ का ।
कुल १३ कम्पनियाें के मूल्य बढ़े जबकि २३० में कम हुई । सभी सेक्टर के सूचक घटे हैं । बैंकिंग १.४७, विकास बैंक २.४२, फाइनान्स २.९९, होटल तथा पर्यटन २.२३, हाइड्रोपावर २.३३, लगानी २.०५, जीवन बीमा १.८५, उत्पादन तथा प्रशोधन १.४६, माइक्रोफाइनेंस २.३६, निर्जीवन बीमा २.०७, अन्य १.७४ और व्यापार २.८५ प्रतिशत की गिरावट आई ।
आज मूल्य बढ्ने में डिवेन्चर आगे रहे । आईसीएफसीडी ८८ की कीमत में, ३.८९, कुथेली बुखरी स्मल हाइड्रो में २.८, एनआईसीएडी ८२८३ में २ तथा एसबीडीबी ८७ में २ प्रतिशत मूल्य की बढ़ोतरी हुई ।
मिथिला लघुवित्त के मूल्य में १० प्रतिशत की कमी आई । भूगोल इनर्जी के ७.२, सयपत्री हाइड्रो के ६.४, मायाखोला हाइड्रो के ५.६६, अपरसोलु हाइड्रो के ५.४६ प्रतिशत मूल्य में कमी आई है ।
कारोबार रकम के आधार में हिमालयन रिइन्स्योरेन्स, एनआरएन इन्फ्रास्ट्रक्चर, नेपाल पुनर्बीमा, युनाइटेड मोदी हाइड्रोपावर तथा सिन्धु विकास बैंक क्रमशः आगे रहे हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *