Sat. Apr 19th, 2025

आईसीसी यू–१९ विश्वकप एशिया… नेपाल ने ओमान को पराजित किया

काठमांडू, बैशाख १ – उपर वाले मुलपानी क्रिकेट मैदान में सोमवार को हुए खेल में नेपाल ने ओमान को ८ विकेट से पराजित किया है । नेपाल की ये लगातार दूसरी जीत है । इससे पहले के खेल में नेपाल ने यूएई को ५ रन से पराजित किया था ।

ओमान द्वारा दिए गए ११८ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने १४.३ ओवर में ही २ विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया । नेपाल के लिए शाहिल पटेल ने ४४ और निरजकुमार यादवले ४६ रन बनाए । नरेन भट्ट १२ और सन्तोष यादव १० रन में अविजित रहे ।
ओमान के लिए सौम्या भाविन सम्पत ने २ विकेट लिए । पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने ३८ ओवर में ११७ रन बनाए थे ।

यह भी पढें   नेपाल में पूर्व राजा का पुनरागमन: समाधान या भ्रम? : डॉ.विधुप्रकाश कायस्थ

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *